जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में फिर शुरू हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

जानकारी के मुताबिक आसपास के इलाकों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक आसपास के इलाकों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
indian army day 2021

अनंतनाग में फिर शुरू हुई मुठभेड़( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ शुरू हो गई है. ये मुठभेड़ अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में हो रही है, जहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आसपास के इलाकों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisment

इससे पहले कल यानी रविवार को भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें संदिग्ध आतंकी के मारे जाने की खबर थी. सोपोर के रेबेन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई. जिस जगह पर आतंकवादी छिपे हुए थे, वहां सुरक्षा बल के पहुंचते ही भारी गोलीबारी शुरू हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इससे पहले नौगाम सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. सेना के बारामूला के 19 इंफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विरेंद्र वत्स ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाड़ को काटकर इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सैनिकों ने उपयुक्त कार्रवाई की. हथियारों से लैस होकर सेना की वर्दी में इन लोगों ने सामने के क्षेत्र की पाकिस्तानी चौकी वाला रास्ता लिया था, जो भारत में समस्या पैदा करने में पाकिस्तान की संलिप्तता का स्पष्ट संकेत है

Source : News Nation Bureau

encounter security forces Terrorist jammu&kashmir
      
Advertisment