/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/Armyu-58-5-52.jpg)
Jammu Kashmir के कुलगम जिले के रेडवानी गांव में जारी है मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगम जिले के रेडवानी गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार 2 से 3 आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर है. इस बीच दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि जिले के रेडवानी गांव के एक घर में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF)ने मिलकर पूरी रात साझा तलाशी अभियान चलाया था.
वहीं पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हाफू गांव में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जहां भारतीय सेना के जवाबी हमले में एक आतंकी ढेर हो गया और राष्ट्रीय रायफल(RR) का एक जवान शहीद हो गया व सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. सेना मारे गए आतंकियों की पहचान कर रही है.
#JammuAndKashmir: One terrorist was neutralised in the encounter between security forces and terrorists which broke out at Hafoo area of Tral in Pulwama, earlier today. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8ZJ8d4duB2
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Encounter breaks out between security forces and terrorists in Redwani area of Kulgam. More details awaited. #JammuandKashmirpic.twitter.com/1ypOAF4dCx
— ANI (@ANI) November 27, 2018
#UDPATE Kulgam encounter: One jawan of Rashtriya Rifles died in action, two jawans of 163 Bn CRPF injured. Two terrorists neutralised, their identities and affiliations are being ascertained. #JammuAndKashmirhttps://t.co/Hwhr4B5nfx
— ANI (@ANI) November 27, 2018
बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया था.