logo-image

J&K DDC चुनाव: रुझानों में जम्मू रीजन के 6 जिलों में BJP को बहुमत

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के आज नजीते घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

Updated on: 22 Dec 2020, 11:41 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के आज नजीते घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी. आठ चरणों में हुए मतदान में 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी.

कई नेताओं को हिरासत में लिया गया
चुनाव के नतीजे आने से पहले सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया. पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. अब तक पीडीपी के तीन नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है. 
 
कैसे देख पाएंगे नतीजे?
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं.

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

रुझानों में जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में BJP को बहुमत. जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

BJP 72 सीटों पर आगे चल रही है. गुपकार ग्रुप को 91 सीटों पर बढ़त है.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 46 सीट पर आगे चल रही है. गुपकार ने 18 सीट दर्ज की है और 72 सीट पर आगे चल रहा है. कांग्रेस ने 1 सीट जीती है और 19 पर आगे चल रही है. 


BJP 46 Lead 6 Won 
Gupkar -72 Lead 18 Won 
INC -19 Lead 1 Won

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon
बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है. पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं. श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं. 
calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा कि  राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा बिना अनुमति के कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

कश्मीर घाटी में खुला बीजेपी का खाता, श्रीनगर से ऐजाज हुसैन जीते

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

जम्मू संभाग के 140 निर्वाचन क्षेत्रों में से बीजेपी 24 सीटों पर, कांग्रेस 4 पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस 7 पर, अपनी पार्टी 2 पर, 3 पर निर्दलीय और पैंथर्स पार्टी एक सीट पर आगे है.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

जम्मू -कश्मीर राज्य चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, जम्मू संभाग के 140 निर्वाचन क्षेत्रों में से बीजेपी 24 सीटों पर, कांग्रेस 4 पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस 7 पर, अपनी पार्टी 2 पर, 3 पर निर्दलीय और पैंथर्स पार्टी एक सीट पर आगे है.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

बीजेपी के डीडीसी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि नतीजे बताते हैं कि कश्मीर के लोग नई लीडरशिप चाहते हैं. 


calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

कश्मीर में खुला बीजेपी का खाता, श्रीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

PAGD 48 पर आगे  02 जीती, BJP 46 पर आगे,  INC 17 पर आगे 01 पर जीती, JKAP 4 पर आगे 01 पर जीती और अन्य 26 पर आगे 06 पर जीती.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

90 सीटों के रुझान


गुपकार गठबंधन (PAGD)- 23 


बीजेपी- 38


कांग्रेस- 7


JKAP- 4


अन्य- 18

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

11.30 बजे का अपडेट
PAGD--25 पर आगे 1 सीट पर जीत दर्ज की. BJP--38, INC --7 JKAP--4 और OTH 17 पर आगे.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

29 सीटों पर बीजेपी आगे
280 में से 77 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 6, JKAP 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक सीट जीत ली है.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे का अपडेट 
PAGD - 16, भाजपा - 24, INC - 4, JKAP - 3 OTH --- 17 पर आगे हैं.


 

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

ताजा रुझानों में बीजेपी आगे निकली
 
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. अभी तक आए 51 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है.
PAGD 12
BJP 18
INC 3
JKAP 3

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

जम्मू क्षेत्र के रूझान इस प्रकार हैं...
Total trends: 54
BJP: 21
Gupkar: 06
Cong: 09
Others: 18

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

कश्मीर घाटी का ताजा रुझान इस प्रकार है...
Gupkar: 08
BJP: 05
Apni Party: 01
Cong: 02
Others: 08

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक का अपडेट


PAGD - 11, भाजपा - 9, INC - 2, JKAP - 3 OTH --- 5 पर आगे है.

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

जम्मू में पहला रुझान बीजेपी के हक में गया है. वहीं कश्मीर में 1-1 सीट पर पीडीपी और एनसी आगे है. 

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, ऐसे में अब वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे.