J&K DDC चुनाव: रुझानों में जम्मू रीजन के 6 जिलों में BJP को बहुमत

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के आज नजीते घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के आज नजीते घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Imaginative Pic

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : ANI)

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के आज नजीते घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी. आठ चरणों में हुए मतदान में 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी.

Advertisment

कई नेताओं को हिरासत में लिया गया
चुनाव के नतीजे आने से पहले सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया. पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. अब तक पीडीपी के तीन नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है. 

कैसे देख पाएंगे नतीजे?
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

बीजेपी डीडीसी चुनाव डीडीसी चुनाव नतीजे चुनाव रिजल्ट गुपकार DDC Election Result
      
Advertisment