अनंतनाग में CRPF दस्ते पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाज़िबल में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहनों पर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान जख्मी हो गए।
आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर कर हमलावर की तलाशी शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'सीआरपीएफ की 96 बटालियन का एक काफिला मत्तान शहर लौट रहा था, तभी अचानक आतंकवादियों ने काफिले पर हमला कर दिया। काफिले में छह बसें थीं।'
उन्होंने कहा, 'हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन इस दौरान दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। इलाके को घेर लिया गया है।'
#UPDATE Five jawans injured after terrorists attacked a CRPF vehicle in J&K's #Anantnag district. Search operations launched.
— ANI (@ANI) November 2, 2017
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। इस दौरान पत्थरबाजों के प्रदर्शन के कारण आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
और पढ़ें: कश्मीर वार्ताकार से बात नहीं करेंगे अलगाववादी, बताया केंद्र की 'नई रणनीति'
Source : News Nation Bureau