logo-image

4,327 पत्थरबाजों पर लगाए मुकदमे महबूबा सरकार ने लिए वापस

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में 4,327 पत्थरबाजों पर से मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ने यह आदेश बुधवार को दिया।

Updated on: 30 Nov 2017, 07:18 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में 4,327 पत्थरबाजों पर से मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ने यह आदेश बुधवार को दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य के नेतृत्व वाली विशेषाधिकार प्राप्त समिति की अनुशंसा के बाद यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा,' घाटी के युवाओं पर लगाए गए उन मुकदमों को पुलिस की समीक्षा के आधार पर वापस लेने का निर्णय लिया था। इसके तहत साल 2008 से 2014 के बीच युवाओं पर लगाए गए मुकदमों की समीक्षा का काम शुरु हुआ था, जिसके बाद अपने पहले फैसले में सरकार ने 634 युवाओं पर लगे 104 मुकदमों को वापस लिया था। मगर बुधवार को सीएम के आदेश के बाद 4,327 युवाओं पर लगाए गए कुल 744 मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।'

और पढ़ें: दिल्ली HC का जेएनयू को आदेश, आईसीसी को सौंपी जाए यौन उत्पीडन की शिकायतें

सरकार के प्रवक्ता ने ये भी कहा की 2015 के बाद भी जो मुकदमे दर्ज किए गये हैं उसकी भी समीक्षा उच्च स्तरीय कमिटी को करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ' राज्य सरकार की ये कोशिश है कि राज्य के युवाओं के जीवन को एक सकारात्मक दिशा दे सकें।'

और पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है