सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि शुक्रवार को एलओसी पर आतंकियों की संदिग्ध हरकत देखी गई थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांचो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए।
सेना का कहना है कि पांचो आतंकी भारत में घुसपैठ कर फिदायीन हमले की फिराक में थे। रविवार को ब्रिगेडियर वाईएस अहलावत ने प्रस कॉफ्रेंस करते हुए बताया, 'पांचों विदेशी आतंकवादियों को मार दिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।'
उन्होंने कहा , 'पिछले तीन दिनों में घुसपैठ की ये पांचवी कोशिश है। जिसे सफलतापूर्वक ख़त्म किया गया है।'
आगे उन्होंने सर्च ऑपरेशन का ज़िक्र करते हुए कहा, 'अब तक मारे गए घुसपैठियों के पास से काफी मात्रा में बम, हथियार और ज़िदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही पाकिसतान मेड कपड़े और खाने-पीने का सामान भी मिले हैं।'
पिछले कुछ दिनों में कई बार आतंकियों द्वारा एएलओसी पर घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है। लेकिन भारतीय सेना ने हर बार उन आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मार गिराए 5 आतंकी
HIGHLIGHTS
- उरी सेक्टर के पास आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की
- पिछले तीन दिनों में घुसपैठ की पांचवी कोशिश को सफलतापूर्वक ख़त्म किया गया
Source : News Nation Bureau