जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) नेता फारूक अब्दुल्ला को आंतकियों का नेतृत्व करने की सलाह दी है। बीजेपी का मानना है कि अबदुल्ला को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। बता दे कि हाल ही में अबदुल्ला ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था,'कश्मीर में आतंकियों की नई पीढ़ी 'आजादी' के लिए लड़ रही है।'
इस बयान पर राज्य बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा,' फारूक अब्दुल्ला अपने बयानों से कश्मीर में युवाओं को भड़का रहे हैं। उन्हें आतंकवादियों की नयी पीढ़ी की अगुवाई करनी चाहिए।'
इसे बी पढे़ं: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, 'पीओके भारत की बपौती नहीं'
गुप्ता का कहना है कि राज्य के हालातों के लिए अबदुल्ला ही जिम्मेदार हैं क्योंकि इसकी शुरुआत वर्ष 1990 से पहले हुई थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। बीजेपी ने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री पद पर रहने के बाद भी ऐसे बयान देना कश्मीरियों को उकसाने जैसा है।
Source : News Nation Bureau