logo-image

जम्मू एवं कश्मीर हिमस्खलन : कुदरत अब तक ली कुल 14 लोगों की जान

जम्मू एवं कश्मीर में इस बार भारी बर्फबारी के कारण मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है

Updated on: 09 Feb 2019, 03:21 PM

जम्मु कश्मीर:

जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग से शनिवार को खोज एवं बचाव दलों ने एक और शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हिमस्खलन होने से 10 लोग यहां फंस गए थे. पुलिस सूत्रों के मताबिक जवाहर सुरंग इलाके से आज (शनिवार) सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल परवेज अहमद का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि जवाहर सुरंग के समीप गुरुवार को एक पुलिस चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी जिससे 10 लोग इसमें दब गए थे. इन लोगों में आठ पुलिसकर्मी और दो कैदी शामिल थे. बीते दिनों कश्मीर की वादियों में मौसम काफी खराब रहा है. पहाड़ों पर कई भूस्खलन हुए हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: लद्दाख को अलग डिविजन बनाने का फैसला, अधिकारियों की होगी तैनाती

बचाव दलों ने शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों को बचा लिया था, जबकि सात शवों को बरामद किया जा चुका है. अहमद का शव बरामद होने के साथ, जम्मू एवं कश्मीर में इस बार भारी बर्फबारी के कारण मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस बोली- कर्नाटक में सत्‍ता हथियाने का बीजेपी का हथकंडा राष्‍ट्रीय शर्म

जवाहर सुरंग के मृतकों के अलावा राजमार्ग के रामसू-रामबन सेक्टर में भूस्खलन से दो और लोगों की मौत हो गई.