Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के राजौरी में किया गया है. जहां सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की. इस हमले में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोलीबारी के बार सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
सुंदरबनी सेक्टर में हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस दौरान आतंकियं ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की. गोलीबरी कर आतंकवादी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा बल आतंकियों की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रहे हैं.
एलओसी से सटा हुआ है सुंदरबनी इलाका
बता दें कि आतंकियों ने बुधवार यानी 26 फरवरी को सेना की गाड़ी पर जिस इलाके में हमला किया है वह सुंदरबनी इलाका एलओसी से सटा हुआ है. जहां हमेशा सुरक्षा बल तैनात रहते हैं. बुधवार को भी सेना के जवान सुबह से ही इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं.
पाकिस्तानी सीमा से सटे इस इलाके को बेहद संवेदनशील माना जाता है. फिलहाल पुलिस को भी इस इलाके में जाने नहीं दिया जा रहा है. सेना के जवान ही मोर्चा संभाले हुए हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी एक ही तरफ से की गई है. गोलीबारी के बाद आतंकी फरार हो गए. जिससे सेना को जवाबी कार्रवाई का भी मौका नहीं मिला. फिलहाल पूरे इलाके में सेना के जवान आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.