J&K; Election 2024: हो गया ऐलान.. जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

भारत निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी.

भारत निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
jammu kashmir election

भारत निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी.

JK विधानसभा चुनाव का गुणा-भाग

Advertisment

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं. 

अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और अंतिम मतदाता सूची भी 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी.

"जम्मू और कश्मीर में 11,838 मतदान केंद्र, जिनमें 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.6 लाख महिलाओं सहित 87.09 लाख मतदाता हैं."

हो गया तारीखों का ऐलान

भारत निर्वाचन आयोग की  प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, जम्मू कश्मीर के चुनाव तीन चरणों में होंगे चुनाव,जोकि 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. बता दें कि, पहले चरण में 24 सीटों पर, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में 26 और 40 सीटों पर मतदान होने हैं.

क्या बोले राजीव कुमार?

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने विधान सभाओं के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, 2024 का लोकसभा चुनाव विश्व स्तर पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी. यह सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इसने पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक बहुत ही मजबूत लोकतांत्रिक सतह तैयार की, यह बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण था और पूरे देश ने चुनाव का त्योहार मनाया. हमने कई रिकॉर्ड भी बनाये. 

वहीं जम्मू-कश्मीर के लोकसभा चुनावों में, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के आह्वान पर असाधारण प्रतिक्रिया देखी गई, जिसमें 3 दशक के उच्चतम 58.58% मतदान हुआ. इसमें युवा, वृद्ध, महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. 

Advertisment