/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/08/57-armyyyyyy.jpg)
पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद जवान पवन सिंह सुगरा (फोटो:@NorthernComd_IA)
जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार को हुए इस घटना में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने जम्मू में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मनकोटे इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया।
सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में एक सैनिक शहीद हो गया, जिसकी पहचान सिपाही पवन सिंह सुगरा के रूप में हुई है।' भारतीय जवानों ने भी इलाके में पाकिस्तानी सेना द्वारा बगैर उकसावे के किए गए सीजफायर उल्लंघन का जवाब दिया।
J&K: Photo of Sepoy Pawan Singh Sugra, who lost his life in ceasefire violation by Pakistan in KG sector. Sugra is from Uttarakhand. pic.twitter.com/J4ZcnL0qbc
— ANI (@ANI) August 8, 2017
आपको बता दें कि सोमवार को भी उत्तरी कश्मीर के कुपवारा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़ें: मृत 3 सफाईकर्मियों के परिजनों को आप सरकार देगी 10-10 लाख रुपये
Source : IANS