जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है. गुरुबार सुबह कुलगामा में सेना के RR(आरआर) कैंर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सैना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है अभी भी सैना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. आतंकियों ने कुलगाम जिले के खुदवानी में स्थित आर्मी पोस्ट को निशाना बनाया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की भी खबर है. अभी दो दिन पहले ही अनंतनाग में अज्ञात हमलावरों ने हुर्रियत नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा पहले भी आतंकियों ने कई बार सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें-
सेना कर रही घाटी में आतंकियों का खातमा
सेना लगातार घाटी में आतंकियों का सफाया कर रही है. मंगलवार को भी शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हुआ था.
Source : News Nation Bureau