Advertisment

जम्मू-कश्मीर : बारिश के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा फिर हुई शुरू, उफान पर झेलम नदी

बालटाल और पहलगाम पर खराब मौसम और बारिश के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : बारिश के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा फिर हुई शुरू, उफान पर झेलम नदी

अमरनाथ यात्रा (ANI)

Advertisment

बालटाल और पहलगाम पर खराब मौसम और बारिश के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। मौसम में सुधार के बाद जम्मू बेस कैंप पहुंचा तीर्थयात्रियों के चौथे जत्थे को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है।

मालूम हो कि जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। बारिश की वजह से फिसलन भरे मार्गो और खराब मौसम की वजह से किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बीते दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यात्रा पर विराम लगा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम में सुधार के साथ स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश की वजह से इलाके की झेलम नदी का जलस्तर खतरे की निशान से ऊपर बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बारिश के कारण झेलम समेत अन्य नदियों में पानी उफान पर है। कश्मीर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

कल जम्मू में बाढ़ के पानी में फंसे 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। तावी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार के साथ खत्म होगा।

और पढ़ें: आधार से पैन को लिंक करवाने की आज अंतिम तारीख, इन आसान तरीकों से करें लिंक

Source : News Nation Bureau

srinagar amarnath yatra jammu-kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment