अमरनाथ आतंकी हमला: लश्कर कमांडर अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

अमरनाथ आंतकी हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है।

अमरनाथ आंतकी हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमरनाथ आतंकी हमला: लश्कर कमांडर अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

लश्कर कमांडर अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन (फोटो-PTI)

अमरनाथ आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है। हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है।

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस्माइल का पता लगाने के लिए घाटी खासकर दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले की प्राथमिक जांच के दौरान जो बातचीत पकड़ी गई, उसके अनुसार इस्माइल अमरनाथ यात्रियों पर हमले में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार देर शाम खानाबल में 60 यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।

और पढ़ें: राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली

अधिकारी ने कहा कि लश्कर के बशीर लश्करी जैसे आतंकियों के मारे जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को खत्म करने के लिए पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे अभियान से लगातार हुए नुकसान से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं, इसलिए अब उन्होंने असैन्य नागरिकों और पर्यटकों पर हमला किया है।'

अधिकारी ने कहा कि इस्माइल कश्मीर में कई सालों से सक्रिय है और करीब एक साल पहले दक्षिण कश्मीर में अपना ठिकाना बनाया।

और पढ़ें: कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद

HIGHLIGHTS

  • अमरनाथ आतंकी हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अबू इस्माइल की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
  • लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू इस्माइल पाकिस्तानी नागरिक है, कई सालों से घाटी में है सक्रिय
  • सोमवार को 60 यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों की गोलीबारी में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir lashkar commander Amarnath Attack Ismail
      
Advertisment