जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू किया. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि एक घर में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. वहीं आज पूरे दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आतंकियों की संख्या ज्यादा हो सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि पूरे इलाके की पुख्ता जांच कर ली जाए. सुरक्षा बलों ने भी इस ऑपरेशन में पुलिस का साथ दिया है.
HIGHLIGHTS
- सुरक्षाबलों और आतंकवादी के बीच चल रही मुठभेड़
- दो आतंकवादी घिरे
- सोपोर में सर्च अभियान जारी
Source : News Nation Bureau