/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/Handwaraencounter-562706954-6-73-5-52.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू किया. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि एक घर में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. वहीं आज पूरे दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
Jammu & Kashmir: A brief exchange of fire took place between terrorists and security forces in Sopore today. More details awaited. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0lIMXOy8QB
— ANI (@ANI) June 11, 2019
वहीं मंगलवार की सुबह शोपियां जिले के अवनेरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड में दो आतंकियों को सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ढेर कर दिया. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों ही आतंकवादी आइएसजेके आतंकी समूह से जुड़े हुए हैं. दोनों की शिनाख्त भी कर ली गई है, इनमें एक आदिल और दूसरे का नाम शकीर है. दोनों शोपियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आतंकियों की संख्या ज्यादा हो सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि पूरे इलाके की पुख्ता जांच कर ली जाए. सुरक्षा बलों ने भी इस ऑपरेशन में पुलिस का साथ दिया है.
HIGHLIGHTS
- सुरक्षाबलों और आतंकवादी के बीच चल रही मुठभेड़
- दो आतंकवादी घिरे
- सोपोर में सर्च अभियान जारी
Source : News Nation Bureau