जम्मू कश्मीर में बॉर्डर के पास आतंकियों की घुसपैठ का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को उरी सेक्टर के पास आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन भारतीय जवानों ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये लोग घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे तभी सुरक्षकर्मियों ने इनह्ं देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों आतंकी मारे गए।
पिछले कुछ दिनों में कई बार आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है। गुरुवार को भी उरी और नौगाम सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
गुरुवार को उरी सेक्टर में करीब 6 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे, जिन्हें रोकने की कोशिश में दो जवान घायल हो गए।
इससे पहले 7 जून यानी कि बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से सेना को 3 एके-47 भी बरामद हुई थी।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2017: चुनाव आयोग ने की घोषणा, 17 जुलाई को चुने जाएंगे 14वें राष्ट्रपति
Source : News Nation Bureau