जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो और जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर

रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी ऑफिसर राजेश कालिया ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर घुसपैठिए सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और 5 आतंकी ढेर कर दिए.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
indian army day 2021

कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो और जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC सुरक्षाबल और और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो और जवानों के मारे जाने की खबर है. इसमें एक आर्मी ऑफिसर यानी JCO भी शामिल है. इस मुठभेड़ में 5 घुसपैठिए भी ढेर हो गए हैं. इस भीषण मुठभेड़ में इससे पहले तीन जवान भी मारे गए थे. इन पांचों जवानों की पहचान भी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह के रूप में हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पूरा देश कोरोना के खिलाफ दीया जला रहा था, तभी मंदिर में कुछ लोगों ने की पत्थरबाजी

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी ऑफिसर राजेश कालिया ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर घुसपैठिए सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और 5 आतंकी ढेर कर दिए. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों के बावजूद सेना ने घुसपैठियों को रोका और मुहंतोड़ जवाब दिया, इस दौरान गोलीबारी भी हुई.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान, जानिए क्या है योजना

इस मुठभेड़ में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार जवान घायल हो गए,. इनमें से दो जवानों की अस्पताल में मौत हो गई और बाकी दो जवानों की देर रात मौत हुई.

बता दें, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के  कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच  शनिवार को मुठभेड़ हो गई था जिसमें  चार आतंकियों को मार गिराया गया. लिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कल देर शाम एक अभियान शुरू किया.

jammu-kashmir Terrorists army Kupwada encounter
      
Advertisment