जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। कार्रवाई में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में स्थित पारे मोहल्ले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह इलाके को घेर लिया।'
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल जब इलाके में घेराबंदी बढ़ा रहे थे, तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, 'इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और एक जवान घायल हो गया।'
गोलीबारी रुक गई है, लेकिन इलाके में खोजबीन जारी है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दूसरी सामग्रियां बरामद किया।
और पढ़ें: JuD प्रमुख हाफिज सईद ने नवाज सरकार से कहा, 'भारत के साथ दोस्ती से परहेज करें'
Source : IANS