जम्मू: ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ किया गया

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने को बताया, ‘मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था,

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने को बताया, ‘मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था,

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Security Personnel in Jammu and Kashmir

ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ किया गया( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

पुराने जम्मू (Jammu) में वाणिज्यिक केंद्र रहे ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ कर दिया गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की आम सभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद ऐसा किया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. चौक का नाम बदलने के फैसले को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आयी, जिनमें से अधिकांश लोगों ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन जेएमसी से नाम बदलने के बजाय विकास और स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी, पांच आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

बीजेपी (BJP) की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने को बताया, ‘मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ रखने की मांग की गई थी.’ उन्होंने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया.

 भी पढ़ें: श्रीनगर में तीन सहयोगियों समेत लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

बता दें, इससे पहले सर्कुलर रोड के पास पंजतीर्थी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में अटल चौक नाम दिया गया था. जेएमसी ने भी इसका नाम बदल दिया 

BJP jammu Historic City chowk Bharat Mata chowk
      
Advertisment