जब 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों से आमने-सामने आ गए लोग

बावजूद इसके साइंस कॉलेज के छात्र जम कर नारेबाजी करते हुए कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गए और वहां जाकर तिरंगा फिराया.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जब 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों से आमने-सामने आ गए लोग

हाईवे बंद पर लोगों ने लगाये पाक जिंदाबाद के नारे

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने पर जम्मू में फंसे यात्रियों और साइंस कॉलेज के छात्रों में आज उस समय बवाल हो गया जब प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी यात्रियों में से कुछ ने वहां गुस्से में आकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए. ये नारे साइंस कॉलेज के पीछे हाईवे बंद होने की वजह से फंसे लोगों ने कॉलेज के पास आकर लगाए. जिससे कॉलेज के छात्र भड़क गए और कुछ देर में उन्होंने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया. दोनों तरफ से शुरू हुए इस प्रदर्शन के बाद दोनों पक्षों में झड़प भी हुई जिसके बाद कुछ छात्रों और यात्रियों की तरफ से पत्थरबाज़ी भी हुई. दोनों तरफ से हो रहे इस बवाल के बाद आनन फानन में भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हल्का लाठीचार्ज करके स्थिति को काबू में किया. बावजूद इसके साइंस कॉलेज के छात्र जम कर नारेबाजी करते हुए कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गए और वहां जाकर तिरंगा फिराया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन छत्रपति शाहू जी को मराठा के शासक का ताज पहनाया गया था, जानें 12 फरवरी का इतिहास

वहीं दूसरी तरफ हालत देखते हुए मुफ़्ती हाउस जहां कश्मीरी यात्री ठहरे थे, पुलिस ने उसे घेर लिया साथ ही महिला, बच्चों और बुजुर्गों को चिन्हित कर उन्हें एयरलिफ्ट करने का भी प्रशासन द्वारा फैसला ले लिया गया.

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भूपेन हजारिका का परिवार नहीं लेगा भारत रत्न सम्मान

यहां बताते चले कि जम्मू के रामबाण में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लगातार लैंड स्लाइड आ रहे है. जिसके बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पूरी तरह से ठप पड़ा है. आज हाईवे को बंद पड़े 6 दिन हो गए है कल कुछ देर के लिए हाईवे को खोला गया था. लेकिन कल देर शाम आये एक बड़े लैंड स्लाइड के बाद हाईवे के अलगे 48 घंटे तक खुलने की संभावना काफी कम नज़र आ रही है. फिलहाल कल से प्रशासन ने यात्रियों को एयरलिफ़्ट करना भी शुरू किया है. अब तक 350 से ज्यादा यात्रियों को प्रशासन एयरलिफ्ट कर चुका है.

Source : News Nation Bureau

Jammu Srinagar National Highway highway Jammu And Srinagar patharbazi Science college Zindabad Pakistan people used to say the slogans shutdown student
      
Advertisment