जम्मू-कश्मीर: पेलेट गन ने ली एक और कश्मीरी की जान

यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल पत्थरबाजों की एक भीड़ को तितर बितर करने के लिए पेलेट गन का इस्तेमाल कर रही थी।

यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल पत्थरबाजों की एक भीड़ को तितर बितर करने के लिए पेलेट गन का इस्तेमाल कर रही थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पेलेट गन ने ली एक और कश्मीरी की जान

पेलेट गन ने ली एक और कश्मीरी की जान

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल पत्थरबाजों की एक भीड़ को तितर बितर करने के लिए पेलेट गन का इस्तेमाल कर रही थी।

Advertisment

इस घटना में एक आदमी घायल और एक की मौत हो गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ओवैस शफी (22) की छाती में एक से अधिक पेलेट गन की चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गयी थी।

उसे बाद में इलाज के लिए पुलवामा के काकापुरा इलाके के SHMS अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक शफी की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही गई थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका भारतीय सेना को बनाएगा मॉडर्न, ट्रेनिंग और उपकरणों से हाईटेक होगी आर्मी

Source : News Nation Bureau

kashmiri youth killed Man dies in pellet firing by security forces in J-K
Advertisment