सामने से फायरिंग की जा रही है तो उन्हें गुलदस्ता नहीं थमा सकते : मलिक

जनरल साहब गोलियों का जवाब गोलियों से ही देंगे. ' उन्होंने कहा, 'हमें नेक इरादों के साथ काम करना चाहिए.

जनरल साहब गोलियों का जवाब गोलियों से ही देंगे. ' उन्होंने कहा, 'हमें नेक इरादों के साथ काम करना चाहिए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सामने से फायरिंग की जा रही है तो उन्हें गुलदस्ता नहीं थमा सकते : मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली. वहीं घाटी में आंतकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों के जवानों के शहीद होने और आतंक पर राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक ने दो टूक कहा कि जब कोई जवान मरता है तो हमें अच्‍छा नहीं लगता, लेकिन जब एक गोली चलाई जाती है, तो जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई जाएंगी. यही सच्‍चाई है. आतंकियों के हर हमले का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्‍य में तेजी से हो रहे बदलाव पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने रामविलास पासवान को उनके दरवाजे से हटा दिया, वे अब बातचीत के लिए तैयार हैं. नमाज के बाद पथराव लगभग खत्म हो गया है. राज्यपाल मलिक ने आगे बताया, 'शुक्रवार को नमाज के बाद की जाने वाली पत्थरबाजी तकरीबन रुक चुकी है. हम युवाओं की मुख्यधारा में वापसी चाहते हैं. इसके लिए योजनाओं पर विचार किया जा रहा है. हालांकि एक बात यह भी सत्य है कि यदि सामने से फायरिंग की जा रही है तो आप उन्हें गुलदस्ता नहीं थमा सकते हैं. जनरल साहब गोलियों का जवाब गोलियों से ही देंगे. ' उन्होंने कहा, 'हमें नेक इरादों के साथ काम करना चाहिए.

अब तक आतंकी घटनाएं

साल 2019

कुल आतंकी घटना- 88

मारे गए कुल आतंकी- 117

मारे गए कुल नागरिक- 21

शहिद हुए कुल सुरक्षा बल- 69

साल 2018

कुल आतंकी घटना- 204

कुल नागरिक मारे गए- 86

कुल सुरक्षा बल शहीद- 95

कुल आतंकी मारे गए- 270

साल 2014 से लेकर अब तक

कुल आतंकी घटना- 744

कुल नागरिक मारे गए- 222

कुल सुरक्षाबल शहीद हुए- 423

कुल आतंकी मारे गए- 1005

Army personnel Satyapal Malik security personnel Terrorist J&K indian-army encounter
Advertisment