/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/27/16-jammukashmir.jpg)
सुरक्षाबलों ने त्राल में जैश-ए-मुहम्मद के दो ठिकानों को किया तबाह
शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने त्राल के नर्मिस्तान गांव में जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को कब्जे में ले लिया गया है। सुरक्षा बल के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस ने, 180 बटालियन सीआरपीएफ और सेना के 42 आरआर के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन के दौरान कोई हथियार नहीं बरामद हुआ है। हालांकि, इन ठिकानों में भोजन और जरुरत की कई अन्य वस्तुएं पाई गईं हैं।'
J&K: Two Jaish e Mohammad hideouts busted by security forces in Tral. Search operation continues pic.twitter.com/CPfYwcnlxt
— ANI (@ANI) October 27, 2017
अधिकारी ने कहा कि पुलिस उन अंडरग्राउंड स्लीपर सेल्स की भूमिका की जांच कर रही है जो आतंकवादियों को भोजन और अन्य जरुरत कि चीजें मुहैया कराने में मदद करते हैं। अभी सर्च अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों की 7 कंपनियां हटाने की दी इजाज़त
Source : News Nation Bureau