Advertisment

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रतिबंध

जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रतिबंध

अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रतिबंध

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए हैं।

पुलिस के मुताबिक, 'नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, एम.आर.गंज और सफा कडल में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। मैसूमा और क्रालखुद में भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।'

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के अलगाववादी नेताओं ने विभिन्न जेलों में बंद स्थानीय कैदियों के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए घाटी में बंद का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें : केरल हदिया केस: सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया, बताएगी कैसे हुआ 'धर्म परिवर्तन'

प्रशासन ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख को उनके निवास स्थान पर नजरबंद रखा हुआ है।

सैयद अली गिलानी भी हैदरपोरा में अपने आवास पर नजरबंद हैं।

एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर कश्मीर के बीच रेल सेवाएं बाधित हैं।

प्रतिबंध वाले क्षेत्रों में और संवेदनशील क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें : चुनावी मैदान में उतरे जिग्नेश मेवाणी, बनासकांठा से होंगे निर्दलीय उम्मीदवार

Source : IANS

Central Reserve Police Force Jammu and Kashmir Police Joint resistance leadership
Advertisment
Advertisment
Advertisment