Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर : आतंकवादी हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादी हमले में तीन पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और चार सर्विस राइफल भी चोरी हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर : आतंकवादी हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद

आतंकवादी हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादी हमले में तीन पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और चार सर्विस राइफल भी चोरी हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. जैनपोरा गांव में एक पुलिस पिकेट को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा में लगाया गया था, जिस पर हमला हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.' तलाशी अभियान जारी है.

बता दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर की राजधानी के बाहरी इलाके में 18 घंटों तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो कश्मीरी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया. पुलिस ने इन दोनों कश्मीरी आतंकियों की पहचान मुदासिर पार्रे और साकिब मुश्ताक के रूप में की थी, दोनों ही उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के रहने वाले थे.

Terrorists Shopian Jammu and Kashmir policemen
Advertisment
Advertisment
Advertisment