जम्मू एवं कश्मीर के त्राल शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने कोर्ट रोड क्षेत्र में राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड फेका और फिर गोलीबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आठ सुरक्षाकर्मी घायल हुए। तलाशी के लिए क्षेत्र को घेर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
इसके बाद एक अन्य सुरक्षा बल को घायल होने की जानकारी भी मिली।
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। सुरक्षाकर्मी अभी सर्च आॅपरेशन कर आतंकियों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार सुबह अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी के ंमुताबिक अनंतनाग के श्रीगुफारा में मारे गए आतंकियों का संबंध इस्लामिक स्टेट से था।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने मारे गए आतंकियों का इस्लामिक स्टेट से कनेक्शन होने की आशंका जताई है।
वैद ने कहा,'मारे गए आतकंवादियों के शव उस घर के अंदर देखे जा सकते हैं, जहां वे छिपे हुए थे। हम उनके शवों को बरामद रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक भी मारा गया।'
पुलिस प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, 'मारे गए आतंकवादी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट जम्मू एवं कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े हुए थे।'
वहींं पीटीआई के मुताबिक मारे गए आतंकियों में आईएसजेके (इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर) का चीफ दाऊद भी शामिल है। इस एनकाउंटर में आईएसजेके का नाम आने से सुरक्षा एजेंसियां और चौकन्नी हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट (ISJK) से जुड़े थे श्रीगुफारा एनकाउंटर में मारे गए आतंकी!
Source : News Nation Bureau