Advertisment

फरार एसपीओ चढ़ा पुलिस के हत्थे, AK-47 राइफल भी हुआ बरामद

जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले की एक पुलिस चौकी से अपनी एके-47 राइफल लेकर फरार हुए विशेष पुलिस अधिकार(एसपीओ) को किश्तवाड़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फरार एसपीओ चढ़ा पुलिस के हत्थे,  AK-47 राइफल भी हुआ बरामद

फरार एसपीओ हुआ गिरफ्तार (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले की एक पुलिस चौकी से अपनी एके-47 राइफल लेकर फरार हुए विशेष पुलिस अधिकार(एसपीओ) को किश्तवाड़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि मोहम्मद यासीन (22) मुहम्मद यासीन शुक्रवार शाम किश्तवाड़ के मारवाह तहसील की पुलिस चौकी से अपनी एके-47 राइफल लेकर फरार हो गया था।

 डोडा रामबन रेंज के पुलिस डिप्टी कमिश्नर बसंत कुमार राठी ने बताया कि पुलिस ने मारवाह इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दो दिन पहले एके-47 राइफल चुराकर फरार हुए मारवाह थाने के एसपीओ मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने यह भी कहा, 'यासीन को पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दो कलोमीटर के अंदर से ही गिरफ्तार किया गया है और उससे हथियार भी जब्त कर लिए गए है। हम उनसे पूछताछ कर रहे है कि ऐसे करने के पीछे उनका क्या मकसद था।'

बता दे कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा राज्य में आतंकवादियों से लड़ने के लिए तय मासिक भत्ते पर एसपीओ की बहाली की जाती है।

और पढ़ें: दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रूट्स पर ना जाएं

Source : News Nation Bureau

SPO Arrested Jammu and Kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment