/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/38-755_1530812470_618x347.jpeg)
नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुआ जावेद डार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अगवा हुए पुलिस कॉन्सटेबल जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी। डार का शव कुलगाम से मिला है।
बता दें कि गुरूवार को मां के लिए दवाई लेने मेडिकल की दुकान पर गए डार को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था।
यह घटना शोपियां के कचदूरा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक एक कार में आये तीन-चार आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग कर जावेद को अपने साथ कार में बिठा लिया था।
Jammu & Kashmir: Body of Policeman Javid Ahmad Dar has been found by locals at Kulgam's Pariwan. He was abducted by terrorists from a local medical shop in Shopian on July 5, More details awaited
— ANI (@ANI) July 6, 2018
जावेद के सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उसका शव शोपियां स्थित उसके घर लाया गया। जहां उसका परिवार रहता है। जैसे ही शहीद जावेद अहमद डार का शव उनके घर पहुंचा, उनकी मां बिलख-बिलखकर रोने लगीं। चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ उदासी का मंजर था। आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था।
Family in mourning as mortal remains of constable Javaid Ahmad Dar are brought to his residence in Shopian. His body was found by locals in Kulgam's Pariwan after he was abducted by terrorists from a local medical shop (in 3rd picture) in Shopian last night. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/5Py2eCyeUb
— ANI (@ANI) July 6, 2018
जावेद पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के पद पर तैनात था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि हिज्बुल मुजाहिदीन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी ली है।
आंतकियों ने एक महीने के भीतर दूसरी बार सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाया है। इससे पहले ईद के पाक महीने में कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना के जवान का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। जवान का नाम औरंगजेब था।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के लिए भी तैयार रहें कार्यकर्ताः तेजस्वी
Source : News Nation Bureau