/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/62-jammu-kashmir-encounter-new-5-56-5-21.jpg)
सीजफायर उल्लंघन (फाइल फोटो)
पाकिस्तान अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. वो लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान के हर जवाब का भारत मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलाबारी और मोर्टार दाग रहे हैं. जिसका भारत करारा जवाब दे रहा है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violates ceasefire in Krishna Ghati Sector of Poonch district. pic.twitter.com/fuG1YFujZt
— ANI (@ANI) March 5, 2019
बता दें कि 26 फरवरी (मंगलवार) को भारत ने बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिससे भड़का पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना पिछले एक हफ्ते के दौरान 60 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है. जम्मू कश्मीर के पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामूला जिलों, नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों को निशाना बना चुकी है. हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक कोशिश में कुछ सिविलयन की मौत हुई है. भारतीय जवान हाई अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी नजर बनाए हुए है.