/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/15/breakingnew-12.jpg)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान (Pakistan) लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. सीमापार से पाकिस्तान ने एक बार फिर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह करीब 8:15 बजे पाक ने फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तान ने फायरिंग के साथ मोर्टार भी दागे. जिसके बाद भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
J&K: Pakistan violated ceasefire in Nowshera sector of Rajouri district today at about 8.15 AM by resorting to unprovoked shelling with mortars & firing of small arms. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) April 15, 2019
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक दंपति घायल हो गए थे. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) सैनिकों नेराजौरी के सुंदरबनी सेक्टर और जम्मू के अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी थी. अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.