/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/26/mahbooba-mufti-43.jpg)
mahbooba mufti( Photo Credit : FILE PIC)
जम्मू-कश्मीर में PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ( PDP supremo Mehbooba Mufti ) ने अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. महबूबा ने आज यानी मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई करने पर PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इतने गंभीर मामले को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी. PDP सुप्रीमो यहीं नहीं रुकी. उन्होंने भाजपा बुलडोजर नीति पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छिन्न रही है.
इतने गंभीर मामले को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी: अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई करने पर महबूबा मुफ्ती, PDP, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/lZPNQtYi4h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2022
भाजपा बुलडोजर नीति पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है और उन्ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता है जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है.
Source : News Nation Bureau