जम्मू एवं कश्मीर : जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक गिरफ्तार

जेकेएलएफ से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मलिक को मैसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

जेकेएलएफ से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मलिक को मैसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर : जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक गिरफ्तार

यासिन मलिक को सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया.

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक को सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया. जेकेएलएफ से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मलिक को मैसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया. मलिक की गिरफ्तारी उसी दिन हुई है, जब संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने 21 जनवरी, 1990 को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मारे गए 50 नागरिकों की याद में श्रीनगर और करीबी इलाकों में विरोध स्वरूप बंद का आह्वान किया है. यह घटना उस समय हुई थी जब सुरक्षा बलों ने शहर के गाव कादल इलाके में एक भारी जुलूस को रोक दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- यासिन मलिक ने NIA को कहा, तिहाड़ जेल खोल कर रखे और हमें गिरफ्तार कर ले

बता दें कि 21 जनवरी 1990 को गावकदल में एक राष्ट्रविरोधी रैली में शामिल कथित आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोली चलाई थी और उसके बाद वहां मची अफरा-तफरी व हुई फायरिंग में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. अलगाववादी खेमा इस घटना के लिए सुरक्षाबलों को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए गावकदल कांड को कश्मीर का जलियांवाला कांड करार देते हुए हर साल इसकी बरसी पर बंद का आयोजन करता है.

Source : News Nation Bureau

Yasin Malik arrested Jammu and Kashmir JKLF Liberation Front
Advertisment