/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/17/34-boat.jpg)
उरी में हमला करने बोट से आया था पाकिस्तानी आतंकी
जम्मू-कश्मीर के उरी में 15 जनवरी को सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हुए पाकिस्तानी आतंकी झेलम नदी के सहारे बोट से आए थे। जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया बोट सुरक्षाबलों ने जब्त किया।
आपको बता दें कि सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना, अर्धसैनिक सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के पांच आतंकवादी मारे गए थे।
Visuals of the boat used by JeM terrorists to cross jhelum river in Uri sector. All five terrorists were killed by security forces in the anti-infiltration operation. #jammuandkashmirpic.twitter.com/jx5tt9yLNy
— ANI (@ANI) January 17, 2018
सेना ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
और पढ़ें: हाफिज के बचाव में पाकिस्तानी PM, 'साहब के खिलाफ कोई केस नहीं'
Source : News Nation Bureau