/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/26/69-JammuandKashmir.jpg)
जम्मू एवं कश्मीर: घाटी में महीने भर के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित
जम्मू एवं कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी सरकार ने बुधवार को घाटी में एक महीने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया। जम्मू में एक गृह विभाग अधिकारी ने कहा कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया गया है।
पुलवामा के डिग्री कॉलेज में छात्रों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्ती से नाराज प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रदर्शन व फैली अशांति के मद्देनजर घाटी में 19 अप्रैल से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
सरकार ने कहा कि अधिकारियों ने 300 से ज्यादा वाट्स एप ग्रुप को ब्लॉक कर दिया है, माना जा रहा था कि कश्मीर में हिंसा के दौरान युवाओं को भड़काने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही थीं।
दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को जारी हुए कार्यकारी आदेश में इस बात का उल्लेख नहीं है कि सिर्फ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर ही प्रतिबंध लगाया है या इसमें घाटी में अभी भी काम कर रहे ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी शामिल हैं।
J&K govt bans transmitting message through 22 social networking sites including Facebook, Twitter, WhatsApp,Skype, for a month in the valley
— ANI (@ANI_news) April 26, 2017
राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कि इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के फैसले से सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। इससे मुठभेड़ स्थलों पर पत्थरबाजी पर लगाम लगा है। उन्होंने शनिवार को बडगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का हवाला भी दिया।
और पढ़ें: कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद होने से आई पत्थरबाजी में कमी, प्रशासन ने 300 वाट्सएप ग्रुप किया बंद
दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को जारी हुए कार्यकारी आदेश में इस बात का उल्लेख नहीं है कि सिर्फ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर ही प्रतिबंध लगाया है या इसमें घाटी में अभी भी काम कर रहे ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी शामिल हैं।
पुलवामा के डिग्री कॉलेज में छात्रों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्ती से नाराज प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रदर्शन व फैली अशांति के मद्देनजर घाटी में 19 अप्रैल से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
और पढ़ें: पीएम मोदी से महबूबा मुफ्ती की मुलाकात पर उमर ने कहा, तीन महीने और कुर्सी बचा ली
Source : News Nation Bureau