logo-image

जम्मू-कश्मीर: विधायक के घर पर मिला हैंड ग्रेनेड, इलाके में तलाशी अभियान चलाया

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिधियां तेज हो गई हैं. पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर के पास एक हैंड ग्रेनेड मिला.

Updated on: 27 Jan 2023, 12:04 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिधियां तेज हो गई हैं. पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर के पास एक हैंड ग्रेनेड मिला. यहां पशुशाला की दीवार पर हैंड ग्रेनेड रखा मिला. इसकी सूचन मिलने पर पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चलाया है. इससे दस दिन पहले संदिग्धों ने उनके घर की छत हैंड ग्रेनेड से हमला किया था. इससे उनकी घर की दीवारों को नुकसान पहुंचा. विधायक के बेटे के अनुसार पहले हुए धमाके में स्ट्रीट लाइट सहित कई चीजों को नुकसान हुआ है. 

घर की दीवारों पर इसके निशान दिखाई दिए थे. पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम वर्तमान में जम्मू में रह रहे हैं. पूर्व विधायक के घर पर 10 दिन के अंदर दूसरी बार हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो चुके हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके जांच अभियान तेज कर दिया है. अब तक किसी भी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है.