Jammu and Kashmir (Photo Credit: सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:
जम्मू और कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के अनंतनाग से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर हमला ( Grenade attack in Jammu and Kashmir ) कर दिया है. यह हमला ग्रेनेड से किया गया है. हालांकि हमले में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं मिली है. हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर की तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, जिससे आतंकी बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि बौखलाहट के चलते आतंकी अब सुरक्षाबलों को ही निशाना बना रहे हैं.
J&K | Terrorists lobbed a grenade towards a security bunker at the Arwani area of Bijbehara in South Kashmir's Anantnag district. More details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) December 27, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के पुलवामा ( Terrorists Attack in Pulwama ) में आतंकी हमला हुआ था. इस हमलें में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. जानकारी के अनुसार यह हमला एक पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से किया गया था. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी.