logo-image

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार के के शर्मा ने इस्तीफा दिया, बनाये गए प्रदेश चुनाव आयुक्त

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार के के शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।  के के शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है

Updated on: 30 Oct 2020, 05:54 PM

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार के के शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।  के के शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर बताया कि के के शर्मा ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें केंद्रशासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. 

वर्ष 1983 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा को पिछले साल नवंबर में उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया था. शर्मा 30 साल के अपने करियर में दिल्ली और गोवा के मुख्य सचिव समेत विभिन्न पदों पर रहे हैं.  वह अपनी सेवानिवृत्ति से पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव थे. के के  शर्मा चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार भी रह चुके हैं.