Vaishno Devi tragedy : वैष्णो देवी में बारिश से भयंकर हालात

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं वैष्णो देवी में भी लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं वैष्णो देवी में भी लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Vaishno Devi tragedy: जम्मू-कश्मीर इस समय प्राकृतिक आपदा की चपेट में है.  लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई है, खासकर जम्मू संभाग में हालात गंभीर बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में जम्मू में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक की सबसे अधिक वर्षा में से एक है. वहीं वैष्णो देवी में भी मरने वालों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है. मरने वालों के परिजनों को श्राइन बोर्ड की ओर से 5 लाख जबकि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 4 लाख आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है. 

बाढ़ से तबाही का मंजर

Advertisment

लगातार तेज बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. कई सड़कें और पुल बह गए, और निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं. 

प्रशासन के अनुसार, अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला जा चुका है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

सोशल मीडिया पर डरावनी तस्वीरें

बाढ़ से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें जलमग्न घर, बहे हुए वाहन और तबाह हो चुकी सड़कों की झलक देखी जा सकती है. लोग प्रशासन से और मदद की अपील कर रहे हैं, वहीं कई स्वयंसेवी संगठन भी राहत में लगे हुए हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. झेलम नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और अगर बारिश यूं ही जारी रही तो और गंभीर स्थिति बन सकती है. लद्दाख और श्रीनगर में भी भारी बारिश, बादल फटने और फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. खासकर कारगिल और घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.

प्रशासन की अपील, सतर्क रहें, निर्देशों का पालन करें

- नदियों, नालों और पहाड़ी ढलानों से दूर रहें।

- अनावश्यक यात्रा से बचें।

- किसी आपात स्थिति में ERSS (112), पुलिस कंट्रोल रूम या जिला आपात संचालन केंद्र से संपर्क करें।

- शिकारा संचालकों, रेत खनन करने वालों और सैलानियों को भी आगाह किया गया है कि वे नदी पार करने या जलप्रवाह वाले क्षेत्रों में जाने से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति जरूर लें. 

Vaishno Devi Landslide vaishno devi jammu kashmir flood jammu-kashmir
Advertisment