Indian Army
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के दारमदोरा कीगाम क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. भारतीय सेना आतंकियों को लगातार मुंबतोड़ जवाब दे रही है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हो गए हैं.
Shopian encounter #UPDATE: A total of four terrorists have been killed by security forces.Arms and ammunition recovered. Operation continues #jammukashmirpic.twitter.com/YlAGpCVbPO
— ANI (@ANI) June 23, 2019
Shopian Encounter Update: Two terrorists have been killed in ongoing encounter between terrorists and security forces in Daramdora area of Keegam in South Kashmir. Operation is going on. https://t.co/f6ZtfQtNPg
— ANI (@ANI) June 23, 2019
Jammu and Kashmir: Exchange of fire between terrorists and security forces underway in Daramdora Keegam area of Shopian District. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 23, 2019
इससे पहले शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बड़ी संख्या में हथियारबंद आतंकियों का पता लगाया गया था यही नहीं, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने बानियार इलाके में मार गिराया था. यहां शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी.
बता दें बारामुला जिले के इस हिस्से में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया.