/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/INDIANARMY-46.jpg)
बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर हो गया है. वहीं इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले 26 जून को भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए. वहीं दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना ने एक आतंकी ढेर कर दिया था.
#UPDATE Budgam (J&K) encounter: From the incriminating materials recovered, the killed terrorist has been identified as Zarar from Pakistan, who was affiliated with proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed (JeM). Arms & ammunition recovered. Case registered.
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के पास खतरनाक सामग्रियां हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के जरार के रूप में हुई है. उसका संबद्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से था. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
#UPDATE Budgam (J&K) encounter: Firing stopped, body of one terrorist recovered. Search operation underway. https://t.co/8chSCS6LHl
— ANI (@ANI) June 28, 2019
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2019: PM नरेंद्र मोदी आज डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
Jammu and Kashmir: Exchange of fire between terrorists and security forces at Kralpora area in Budgam district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/AiN9oCIYjt
— ANI (@ANI) June 28, 2019
26 जूून को हुई मुठभेड़ में बताया गया कि 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने सुबह के समय एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद अचानक ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार 180 बीएन सीआरपीएफ के सैनिक सूचना मिलते ही इलाके में आतंकियों के सफाए के लिए पहुंचे गए और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us