जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर हो गया है. वहीं इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले 26 जून को भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए. वहीं दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना ने एक आतंकी ढेर कर दिया था.
वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के पास खतरनाक सामग्रियां हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के जरार के रूप में हुई है. उसका संबद्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से था. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2019: PM नरेंद्र मोदी आज डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
Source : News Nation Bureau