जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

दक्षिण कश्मीर के आर्मपोरा सोपोर में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यहां मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों की ओर से शुरू हुई कार्रवाई की वजह से आतंकवादियों के एक समहू को चारों तरफ से घेर लिया गया है.

दक्षिण कश्मीर के आर्मपोरा सोपोर में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यहां मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों की ओर से शुरू हुई कार्रवाई की वजह से आतंकवादियों के एक समहू को चारों तरफ से घेर लिया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
encounter

encounter( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

दक्षिण कश्मीर के आर्मपोरा सोपोर में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यहां मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों की ओर से शुरू हुई कार्रवाई की वजह से आतंकवादियों के एक समहू को चारों तरफ से घेर लिया गया है.

Advertisment

वहीं बता दें कि मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा शहर में आज (मंगलवार को) सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: DGP दिलबाग सिंह बोले- कोरोना वायरस महामारी के बावजूद घुसपैठ का पाकिस्तान का प्रयास जारी, लेकिन

इससे पहले कश्मीर के केरन सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ को रोकने के लिए चलाई गई कार्रवाई में एक जवान शहीद और दो घायल हो गए थे. गौरतलब है कि केरन सेक्टर के रुं गडोरी बेहक क्षेत्र में सेना ने भारी हथियारों से लैस सीमा पार कर रहे आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया.

Source : IANS

indian-army encounter Jammu and Kashmir Kashmir News Force Terriorist
Advertisment