/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/21/37-jammu-kashmir-terrorist-attack-new-5-57-5-29.jpg)
बडगाम में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराव व तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा, 'जैसे ही घेराबंदी मजबूत की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई'
सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर हो गए हैं. वहीं सुरक्षा बल और वहां मौजूद तीसरे आतंकवादी के बीच एनकाउंटर जारी है.
#UPDATE: 2 terrorists have been neutralised. Encounter is still underway between security forces and a third terrorist. More details awaited. https://t.co/I7ZnkbXM4E
— ANI (@ANI) January 21, 2019
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पटेल 27 जनवरी को बनने जा रहे हैं दूल्हा, किंजल बनेंगी उनकी दुल्हन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है. साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे.आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए. बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए. एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अगस्त के महीने में 25 आतंकवादी ढेर हुए. यह संख्या साल 2018 के किसी महीने में सर्वाधिक है. साल 2018 में 105 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 11 ने आत्मसमर्पण किया. 2017 में 97, 2016 में 79 और 2015 में 67 आतंकी गिरफ्तार हुए थे. सुरक्षा बल 2018 में अधिक आतंकवादियों का आत्मसमर्पण कराने में सफल रहे.
Source : IANS