New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/29/Armyu-58-5-93.jpg)
जम्मू के पुलवामा में हुई आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं. एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
Advertisment
#UPDATE on Khrew encounter: J&K Police says, "Two terrorists have been killed. Arms and ammunition recovered. No collateral damage took place during the encounter. Identities of the terrorists are yet to be ascertained." https://t.co/fmYzG4Tfd6
— ANI (@ANI) November 28, 2018
बतादें कि जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट अपने चरम पर है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकियों को भी ढेर किया था. इस ऑपरेशन के बाद CRPF डीजी आर आर भटनागर ने कहा कि यह हमारी एक बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया कि आतंकी जट फरवरी में अस्पताल से फरार हो गया था. सुबह कुलगाम में एक एनकाउंटर के दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया.