/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/j-and-k-77.jpg)
j and k( Photo Credit : social media )
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ आतंकियों को खदेड़ लिया. प्राप्त सूचना के अनुसार, ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में पेश आई है. घुसपैठ की हालिया कोशिश को नाकाम करते हुए हमारे जवानों ने लोलाब में नियंत्रण रेखा के बहुत करीब त्रिमुखा टॉप पर आतंकियों को घेर लिया है. फिलहाल दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है.
इससे ठीक पहले, आज पुंछ के बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया. मंगलवार तड़के आतंकियों के साथ गोलीबारी में सैना ने बैकफुट पर ले लिया. हालांकि फायरिंग में सेना का एक जवान सुभाष घायल हो गया.
सेना का कहना है कि, जवान पहले से ही अलर्ट मोड पर थे, इसलिए उन्होंने आतंकियों को खदेड़ लिया.. सेना का कहना है कि, जम्मू कश्मीर में बट्टल नाम से दो इलाके हैं. एक पुंछ में है. दूसरा राजौरी जिले में है.
Source : News Nation Bureau