Advertisment

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप, महसूस किए हल्के झटके 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. भूकंप निगरानी एजेंसी ने कहा कि भूकंप का झटका रात करीब 9.17 बजे महसूस किया गया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
earthquake

earthquake( Photo Credit : social media)

Advertisment

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. भूकंप निगरानी एजेंसी ने कहा कि भूकंप का झटका रात करीब 9.17 बजे महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी भूकंपीय आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र 33.04 के अक्षांश और 75.83 के देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट किया कि, "तीव्रता का भूकंप: 3.6, 04-03-2024 को 21:17:27 IST पर आया, अक्षांश: 33.04 और लंबाई: 75.83, गहराई: 10 किलोमीटर, स्थान: डोडा, जम्मू और कश्मीर." फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.

Source : News Nation Bureau

jammu earthquake
Advertisment
Advertisment
Advertisment