Jammu-Kashmir: राजौरी में जारी मुठभेड़ के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे

Jammu-Kashmir:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह यहां राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रहे एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे

Jammu-Kashmir:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह यहां राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रहे एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Defence Minister Rajnath Singh reaches Jammu

Jammu and Kashmir( Photo Credit : News Nation)

Jammu-Kashmir:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह यहां राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रहे एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ आर्मी चीफ मनोज पांडे कश्मीर पहुंचे हुए हैं.  इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे वहां मौजूद रहे.  आपको बता दें कि राजनाथ सिंह राजौरी के लिए रवाना होंगे, जहां कल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 5 जवानों की जान चली गई थी।

Advertisment

वहीं,  जम्मू और कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. फिलहाला अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया. 

Jammu-Kashmir: राजौरी में जारी मुठभेड़ के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir
Advertisment