logo-image

उरी में फिर से गोलीबारी, मंगलवार रात से हो रही है फ़ायरिंग

ये फायरिंग सम्भवतः आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है। भारतीय सेना ने रातभर इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Updated on: 30 Nov 2016, 08:13 AM

नई दिल्ली:

एक बार फिर से उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हमला किया गया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर नियम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गयी। रातभर गोलीबारी चलती रही। फायरिंग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

आर्मी के अधिकारियों के मुताबिक पाक की तरफ से देर रात उरी के आसपास वाले इलाक़े चुरुंदा, सिलिकोट और ग्वालटा में फायरिंग की गई है। इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तान सेना की तरफ से बॉर्डर पर मोर्टार दागे गए।

मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि ये फायरिंग सम्भवतः आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है। भारतीय सेना ने रात भर इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे पहले जम्मू रीजन में मंगलवार को नागरोटा और सांबा सेक्टर में आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 2 मेजर समेत 7 जवान शहीद हो गए। हालांकि सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया। 

सेना ने बताया कि सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी। हालांकि वहां से सभी 12 सैनिकों, दो महिलाओं और बच्चों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।