/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/03/31-j-and-k.jpg)
जम्मू-कश्मीर : बालोइ, मानकोट और पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान ने रविवार को फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के बालोइ, मानकोट, कृष्णा घाटी और पुंछ के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। ताजा रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
पाकिस्तान ने रविवार सुबह 9 बजे बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर के बालोइ, मानकोट, कृष्णा घाटी और पुंछ के मेंढर सेक्टर में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे और छोटे एवं स्वचालित हथियार से गोलीबारी की। नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।
Ceasefire violation by Pakistan in Krishna Ghati sector of J&K along LOC.
— ANI (@ANI) September 3, 2017
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Mankot sector of Poonch
— ANI (@ANI) September 3, 2017
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ जवान शहीद
हालांकि इस सीजफायर में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में 27 अगस्त को पांच लोग घायल हो गए थे।
सेना के आंकड़ों के अनुसार, इस साल एक अगस्त तक पाकिस्तानी सेना की तरफ से 285 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। वहीं साल 2016 में पूरे साल में यह आंकड़ा 228 था।
यह भी पढ़ें: पुंछ और राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लघंन, 4 घायल
Source : News Nation Bureau