जम्मू कश्मीरः कश्मीरी आर्मी अफसर की हत्या पर अरुण जेटली का बयान, बोले- कायराना हरकत

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक अधिकारी का शव मिला है। बताया जा रहा है शव में गोलियां लगने के कई निशान हैं।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक अधिकारी का शव मिला है। बताया जा रहा है शव में गोलियां लगने के कई निशान हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः कश्मीरी आर्मी अफसर की हत्या पर अरुण जेटली का बयान, बोले- कायराना हरकत

जम्मू कश्मीर में गोलियों से छलनी मिला सेना के अधिकारी का शव

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू एवं कश्मीर में 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी की हत्या को 'कायरतापूर्ण' करार दिया है। आतंकवादियों ने सैन्य अधिकारी को एक पारिवारिक विवाह समारोह से अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

Advertisment

जेटली ने बुधवार को कहा कि युवा अधिकारी की शहादत आतंकवाद खत्म करने को लेकर एक बार फिर देश की प्रतिबद्धता को दोहराती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फयाज का अपहरण और हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है। जम्मू एवं कश्मीर का यह युवा अधिकारी एक रोल मॉडल था।' 

बता दें कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक अधिकारी का शव मिला था। शव में गोलियां लगने के कई निशान हैं। शव की पहचान उमर फयाज के रूप में की गई है जो कुलगाम का रहने वाला बताया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

उमर फयाज सेना में लेफ्टिनेंट पद पर काम कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक इस अधिकारी का अपहरण कर आतंकियों ने इन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

pakistan Ceasefire Violation umar fayaz
Advertisment