/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/29/borderrajasthan345-94.jpg)
प्रतिकात्म तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के अरनिया से सेक्टर से एक बीएसएफ जवान के लापता होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जवान आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग के लिए गया था, तभी अचानक वो लापता हो गया. उसकी कोई जानकारी न मिलने पर अब सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
Border Security Force: One BSF jawan missing at International Border in Arnia sector of RS Pura. He got washed away during patrolling duty in Arnia sector. Search operation underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बता दें, जवान के लापता हने की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही सेना ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. दरअसल अपने इस ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले गांदरबल (Ganderbal) में 3 आतंकियों को ढेर किया, फिर बाद में रामबन(Ramban) के बटोत में 3 आतंकियों को एनकाउंटर में मार दिया.
हालांकि इस एनकाउंटर में एक 1 जवान शहीद हुआ जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बटोत में मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते हैं. आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए. यहां के आस-पास के इलाकों में सेना और जम्मू पुलिस संयुक्त तलाश अभियान चला रही है. अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी सफलता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो